Faridabad NCR
आरडब्लूए एसी नगर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जंयती पर लगाया दूसरा रक्तदान शिवि
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर थैलीसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन पंडित अमरनाथ हाई स्कूल नीलम बाटा रोड़ पर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बढखल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा मौजूद थी। विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा का स्वागत आरडब्लूए प्रधान दिनेश बंसवाल,महासचिव दीपक कुमार,उपाध्यक्ष बशारत हुसैन व कोषाध्यक्ष अशोक कपूर ने पुष्प गुच्छा भेंट कर किया। इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा कि रक्तदान करने का मतलब किसी बहुमुल्य जीवन को बचाना है। उन्होनें कहा कि हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। उन्होनें कहा कि रक्तदान मानव कल्याण के लिए किया गया सर्वोतम दान होता है। इससे शरीर आत्मा और मन तीनों का कल्याण होता है। इस मौके पर प्रधान दिनेश बंसवाल ने कहा कि यह हमारा दूसरा रक्तदान शिविर है। उन्होनें कहा कि थैलीसीमियाग्रस्त बच्चों के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की खून की कमी ना रहे। उन्होनें कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है और हम सभी को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए जिससे कि किसी कीमती जीवन को बचाया जा सके।
इस अवसर पर बशारत हुसैन, दीपक कुमार, अशोक कपूर, नवीन भट्ट, मोनू शर्मा,अनिल बैसला, सुनील बैसला, सुमन, अनिल बघेल, फरीद, हुसैन, राजन जी महाराज, राहुल यादव, मनोज शुक्ला, सुबोध कांत नीरज शर्मा, सुमित, बबलू, सुनील कुशवाहा,संजय, मुख्त्यार उफृ चिंटू, धर्मेंद्र, नितिन, नगेंद्र, सूरज अभिषेक, राज किशोर, लोचन, नेत्रपाल, मोहन, सपन, मोनी, राकेश बंसल, तेज प्रकाश, इमरान, सूरत सांवरिया, राजेंद्र सिंह, सुनील व अजीत मौजूद थे।