Faridabad NCR
जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए सैक्टर-18 ने किया लोगों को जागरूक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कफ्र्यू के आह्वान को सफल बनाने के लिए रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर-18 के प्रधान रजत चौधरी के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों ने आज सैक्टर-18 में घूम-घूम कर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए आह्वान किया कि 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए घर से बाहर न निकले, इससे स्वयं की सुरक्षा और दूसरे की सुरक्षा भी संभव है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। लेकिन इसकी दवा न होने के कारण केवल बचाव ही इसकी मुख्य दवाओं में शामिल है। रजत चौधरी ने कहा कि अपने घर के अलावा आस-पडोस में सफाई का ध्यान रखे। हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार धोएं। मुहं पर मास्क लगाए। छींक, बुखार और जुकाम होने पर किसी परंपरागत इलाज में न पड़े बल्कि तुरंत अपने नजदीकी डाक्टर के पास जाकर परामर्श करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस छूआछूत का वायरस है यह हाथ मिलाने तथा श्वांस के द्वारा भी एक दूसरे को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमारे देश के लाखों डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मचारियों सहित अनेक विभाग और सामाजिक संस्थाएं बढ़ चढक़र हिस्सा ले रही हैं ताकि यह महामारी ज्यादा न फैल सके। उनके सम्मान के लिए शाम 5 बजे घरों के मुख्य द्वारों पर खडे होकर तालियां, घंटी, थाली, शंख आदि बजाकर उनका हौंसला बुलंद करें। इस अवसर पर वाइस प्रेजिडेंट महावीर बिश्रोई, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सुनील सेठी, वाइस प्रेजिडेंट शिव गुप्ता, दिनेश वर्मा, हरेंद्र सिंह राणा, राहुल चौधरी, राजेंद्र नारंग, लाखन चौधरी, संजय मल्होत्रा, तरुण सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।