Faridabad NCR
आरडब्लूए सेक्टर-19 ने धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-19 ने सामुदायिक भवन में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर आरडब्लूए सेक्टर 19 के प्रधान सुनील कुमार,महासचिव अजय नरवत, जे.एम शर्मा,रमेश कुमार,बी.डी गेरा,जगदीश गुप्ता,जवाहर बंसल,प्रवेश मेहता,राजकुमार राज जयकिशन टूटेजा,प्रवीन गेरा,जरमेज सिंह चौहान,सरजू आहूजा,राजेन्द्र मिगलानी,अशोक रखेजा,दिनेश गर्ग, टेकचन्द्र नंद्राजोग(टोनी पहलवान), वीरेन्द्र कवात्रा,लता मित्तल सभी ने मिलकर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन वीरेन्द्र यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सुन्दर सुन्दर सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सुनील कुमार और अजय नरवत ने कहा कि ंहम भारत के स्वाभिमान व स्वाधिनता के प्रति गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सम्प्रभूता के गौरवमयी 76वें गणतन्त्र दिवस के सुखद अहसास के लिए एकत्रित हुए हैं। लम्बे संघर्ष और बलिदान के बाद मिली आजादी के उपरान्त 1950 में आज के दिन भारत एक गणराज्य के तौर पर स्थापित हुआ था। टेकचन्द्र नंद्राजोग(टोनी पहलवान) ने कहा कि इस दिन देश ने अपना स्वाधीन अपनाकर हमें सामाजिक, राजनैतिक तथा धार्मिक आजादी के अधिकार प्रदान किए थे। इस अवसर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को पुरूस्कार वितरित किए गए। इसके अलावा जो बच्चे पिछड़ गए थे उन्हें भी पुरूस्कार दिए गए ताकि उनका मनोबल ना टूटे।