Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : वर्ल्ड रेडियो डे के अवसर पर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद की कक्षा ९ के छात्रों ने रेडियो महारानी ८९.६ एफ.एम. द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक दिन का आर.जे.” में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कक्षा ९ के मोक्श गर्धर और प्रांजल सहदेव को लाइव ऑन-एयर जाने का रोमांचक अवसर मिला, जहाँ उन्होंने आत्मविश्वास से दो विचारोत्तेजक विषयों पर सेगमेंट प्रस्तुत किए “यदि मैं एक दिन के लिए प्रधानमंत्री होता/होती” और “एआई का भविष्य: मित्र या शत्रु? किस प्रकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता हमारे भविष्य को आकार दे रही है।”
रेडियो जॉकी की भूमिका निभाना छात्रों के लिए एक अत्यंत समृद्ध और नया अनुभव रहा। इसने न केवल उनके आत्मविश्वास और संवाद कौशल को बढ़ाया, बल्कि उन्हें मीडिया और प्रसारण की दुनिया की झलक भी प्रदान की।
प्राचार्या श्रीमती पीया शर्मा ने छात्रों के इस सराहनीय प्रदर्शन और प्रयासों की सराहना की और उन्हें रचनात्मक व बौद्धिक मंचों की खोज जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।