Connect with us

Faridabad NCR

एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने मुक्केबाजी में फिर किया कमाल

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने मुक्केबाजी में फिर  कमाल किया है।
31 जुलाई से 04 अगस्त 2025 तक गुरुग्राम के आर एस बी  पी पब्लिक स्कूल में  सीबीएसई की  मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के सीबीएसई विद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 88 के एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल की अनन्या अमोल भिसे और राघव मिश्रा ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें से अनन्या ने अंडर 17 के आयु वर्ग की 75 से 80  किलोग्राम की वेट कैटेगरी में रजत पदक हासिल कर नेशनल के लिए क्वालीफाइड कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया।
वहीं राघव मिश्रा‌ने भी अंडर 17 आयु वर्ग के 63–66 किलोग्राम की वेट कटेगरी में कांस्य पदक हासिल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय के मुक्केबाजी कोच जितेंद्र कौशिक ने बताया कि अनन्या और राघव ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत कर भरपूर तैयारी की थी। अनन्या और राघव की इस शानदार सफलता पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता सिंह व श्रीमती कृष्णा मिश्रा, स्कूल मैनेजर  तेज प्रकाश पांडे और  स्टाफ के समस्त सदस्यों ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की और बधाइयाँ दी हैं। साथ ही साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। स्कूल के एमडी विनय गोयल ने कहा कि स्कूल के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को भी उजागर कर उन्हें तराशने का काम करता है और यही कारण है कि स्कूल के विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com