Faridabad NCR
फरीदाबाद भाजपा के जिला महामंत्री बने सचिन ठाकुर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के युवा नेता सचिन ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का जिला महामंत्री मनोनीत किया गया है। युवा मोर्चा का महामंत्री बनने पर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के पंकज सिंगला ने सचिन ठाकुर को बधाई दी और उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में युवाओं को पार्टी से जोड़ने में सचिन ठाकुर अहम् भूमिका निभाएंगे। नई जिम्मेदारी मिलने पर सचिन ठाकुर ने ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जिस तरह कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है और जिस तरह उन्हें भी पहले से और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है वो दिखाता है कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही लोकतंत्र के हिसाब से चलती है। उन्होंने कहा कि वैसे तो भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ा हर युवा देश हित में अपनास 100 फीसदी योगदान देने को प्रतिबद्ध है लेकिन युवा मोर्चा के महामंत्री पद ने उनकी जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ा दी है और वह इस का निर्वाहन करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा से जो भी भाजपा की उम्मीदें हैं उन्हें फरीदाबाद में पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा अभियान को तेजी से फरीदाबाद में चलाया जा रहा है। सचिन ठाकुर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में युवाओं के दम पर निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।