Connect with us

Faridabad NCR

सहौदया फरीदाबाद चैप्टर एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने की बिप्लबदेव से शिष्टाचार मुलाकात 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर-14 डीएवी स्कूल में आगामी 30 सिंतबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में त्रिपुरा के पूर्व सीएम एवं भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में फरीदाबाद के सीबीएससी स्कूल लगभग 80 विद्यालय भाग लेगें, जिसमें 60 विद्यालयों के 500 विद्यार्थियों की मदद से चंद्रयान-3 पर बनाएं गए समुहगान को लांच किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ 80 विद्यालयों में बेहरत कार्य करने वाले एक विद्यालय से एक अध्यापक को उत्कृट शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने दी।
दीपक यादव ने बताया कि मंगलवार को फरीदाबाद सीबीएससी से सहौदया फरीदाबाद चैप्टर एसोएिशन के बैनर तले  पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल महिला मोर्चा हरियाणा की वाइस प्रेजिडेंट प्रवीन जोशी के नेतृत्व में त्रिपुरा के पूर्व सीएम एवं भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव से मिला।  जहां उनकी यह मुलाकात बहुत सकारात्मक रहीं। इस मुलाकात के दौरान विद्यालयों को लेकर काफी चर्चा हुई, जिसमें कोरोना कॉल से लेकर अब तक शिक्षा के क्षेत्र में आ रही तमाम समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस क्रम में दीपक यादव ने बताया कि इस सकारात्मक मुलाकात में उनके साथ सुरेश चंद्रा, विजय लक्ष्मी, ज्योति दहिया भी मौजूद रहीं। इसी कड़ी में 30 सिंतबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर चर्चा हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी बिप्ल्बदेव ने सीबीएससी विद्यालय द्वारा इस चंद्रयान को लेकर बनाएं गए समुह गान की सराहना की।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com