Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 नवम्बर। देवोत्थान एकादशी के उपलक्ष्य में सैनी समाज की तरफ से युवक-युवती विवाह सम्मेलन बल्लभगढ़ के आदर्श नगर स्थित बारात घर में आयोजित किया गया। इस मौके पर कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में नव दंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में 6 जोड़ों की शादी कराई गई।
सैनी समाज की तरफ से सांसद नायब सिंह सैनी और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।
जबकि मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी सांसद नायब सिंह सैनी का बल्लभगढ़ पहुंचने पर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सैनी समाज द्वारा यह अच्छी पहल की गई है इस तरीके के आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ता है उन्होंने सैनी समाज की मांग पर यह भी कहा कि आदर्श नगर भीम बाग के सामने बनाए गए बारात घर का नाम शहीद नाहर सिंह के साथ शहीद हुए उनके सेनापति शहीद गुलाब सिंह सैनी के नाम पर रखा जाएगा।
विवाह सम्मेलन में उपस्थित सैनी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में सैनी समाज का अहम योगदान रहा है, सांसद नायब सिंह सैनी ने भी शहीद गुलाब सिंह सैनी को याद किया और सैनी समाज को समाज में अच्छे कार्य करने के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में चहुमुखी विकास कार्य प्रदेश में चले हुए हैं, खासकर बल्लभगढ़ विधानसभा में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का भी धन्यवाद किया और सैनी समाज को सम्मानपूर्वक अपने साथ जोड़ कर चल रहे हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का भी आभार प्रकट किया। इस मौके पर सैनी समाज के चौबीसी पाल के अध्यक्ष सुभाष सैनी, वार्ड 38 के पार्षद उर्मिला बुद्धा सैनी, निगरानी कमेटी के चेयरमैन महावीर सैनी, कुंवर सैनी, यश मोहन सैनी और गिर्राज सैनी मुख्य रूप से मौजूद रहे।