Faridabad NCR
एक पेड़ मां के नाम की मुहिम को आगे बढ़ाएगा सैनिक विहार परिवार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम एक पेड़ मां के नाम के तहत सैनिक विहार परिवार ने सैनिक विहार सेक्टर-88 फरीदाबाद में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सैनिक विहार के सदस्यों ने अपनी माताओं के साथ उनके नाम पर पौधे लगाए और रोपे गए पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सैनिक सोसायटी के निवर्तमान प्रधान राकेश धुन्ना, अंजू चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्यावरण के बिगड़ते हुए संतुलन को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर संतुलन किया जा सकता है इसलिए मानसून के सीजन में हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाए ताकि हर व्यक्ति पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे और पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सैनिक विहार परिवार द्वारा सैकडों की संख्या में पौधे रोपे जाएंगे और इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर श्रीमती नीरा तोमर ने अपनी मां कांति देवी, राकेश धुन्ना ने मां सावित्री देवी,सतीश कुमार ने मां परसन्दी देवी, अंजू चौधरी ने मां सुशीला देवी,पूनम आहूजा ने मां सावित्री देवी व सासु मां राधा देवी, महावीर सिंह ने मां भतेरी देवी, सुशील शर्मा ने मां मनोरमा शर्मा, अशोक त्यागी ने मां बसंती देवी, आशीष गुप्ता ने मां विनीता देवी, योगेंद्र राघव ने मां केला देवी, संदीप नेहरा ने मां कमलेश देवी, मुनेश ने मां हरद्वारी देवी, राजेश पाल ने मां तारा देवी, विनोद रोहिल्ला ने माँ भतेरी देवी, चुन्नीलाल कालरा ने माँ मखनी बाई, राजेश सिंह ने माँ वैदेही देवी, सुशील दत्ता ने माँ शारदा दत्ता, सोनिका नेहरा ने माँ सुमित्रा देवी,भानु बिस्ट ने माँ बिमला देवी, मधु ने माँ सुशीला देवी, निशा ने माँ शांति देवी, राजेन्द्र कथूरिया ने माँ शकुंतला, मोहित शर्मा ने माँ सीमा शर्मा, सागर विश्वकर्मा ने माँ कंचन विश्वकर्मा, संतोष ने माँ कमला देवी, राहुल रावत ने माँ सरस्वती रावत, सोनू ने माँ मीना देवी, आशा अरोड़ा ने माँ लक्ष्मी कुकरेजा, गौरव ने माँ कमलेश व अन्य सदस्यों ने अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाया। पौधारोपण की सबसे अच्छी बात ये रही इस नेक व पर्यावरणीय कार्य में सब एकजुट नजऱ आये।