Faridabad NCR
सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंद लोगों को किया राशन वितरित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट एेड फरीदाबाद ने त्योहार के अवसर पर कृष्णा नगर, गादाखोर कोलोनी, मेवला महाराजपुर, एतमादपुर के ज़रूरतमंद लोगों को राशन किट का दान किया। यह ट्रस्ट गरीब और असहाय बच्चों को पढ़ाते हैं और फिर उनका स्कूल में एडमिशन कराने में मदद करते हैं। दिवाली के मोके पे बच्चों के माता-पिता एवं अन्य निराश्रित लोग जेसे टीबी के मरीज़, विकलांग लोग, लेबर तथा सफाई कर्मचारियों को राशन किट मुफ़्त प्रदान करी गयी। सक्षम ट्रस्ट के लोगों ने लगभग 200 राशन किट जिस में आटा, दाल, मसाले एवं अन्य खाने की सामग्री बंटवाने का नेक कार्य किया। सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य श्री संजीव शर्मा ने बताया कि उनका ट्रस्ट हर बच्चे को पढ़ा लिखा के इतना काबिल बनाना चाहता है कि वह उच्च कक्षा कि शिक्षा प्राप्त कर अपने आप को आत्म निर्भर बना सकें।ट्रस्ट के अन्य सदस्य ऋतु शर्मा, कुनाल, मनीषा, प्रिया, दिव्या अक्सर इस कार्य को नियमित करते रहते है। सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट के विभिन्न कार्यों के बारे में जानने के लिए उनकी वेबसाईट www.aidfaridabad.com का अन्वेषण करें।