Connect with us

Faridabad NCR

बाढ़ योद्धाओं को सैल्यूट : सुरेन्द्र शर्मा बबली

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 जुलाई। पिछले कुछ दिनों में आई भारी बारिश के चलते यमुना नदी में आई भयंकर बाढ़ में फरीदाबाद शहर के कई गांव जलमग्न हो गए हंै। वहां पर जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है और जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। हालांकि फरीदाबाद जिला प्रशासन की टीम ने उपायुक्त विक्रम यादव एवं पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के नेतृत्व में काम को बखूबी अंजाम दिया है। जिला प्रशासन की टीम वहां पर रात-दिन लोगों का रेस्कयू करने में जुटी हुई है। पुलिस प्रशासन की 3 टीमें, एनडीआरएफ की 4 टीमें, रेवेन्यू विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारी तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गांवों बसंतपुर, ददसिया, किडावली, लालपुर, मौजमाबाद, भसकौला, महावतपुर, अमीपुर, सिधौली, चिरसी, कबूलपुर पट्टी महताब, कबूलपुर पट्टी परवरिश गांव, अकबरपुर, माजरा शेखपुरा, दयालपुर, मंझावली, गुरसान, नगला माजरा चांदपुर, शाहजहांनपुर, शाहुपुरा, भीकूका, दुलहीपुर, नतीफपुर, जफरपुर माजरा छांयसा, छायंसा और मोहना, कांवरा, डूंगरपुर, रायपुर कलां, पल्हैड़ा और तिलोरी खादर आदि में पूरी मुश्तैदी से लगे हुए हैं। जिला प्रशासन की टीम एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों द्वारा दिन-रात एक चलाए जा रहे रेस्कयू अभियान को देखते हुए पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने बाढग़्रस्त क्षेत्र में लोगों की सेवा में लगी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये बाढ़ योद्धा भगवान के रूप मे जनसेवा कर रहे है इन्हे हम सैल्यूट करते हैं। एसएचओ तिगांव दलबीर सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर आधी रात को 90 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई, जो वास्तव में सराहनीय कार्य है। वह आज भी रात-दिन अपनी टीम के साथ लोगों को पानी से सुरक्षित लाने के लिए मौके पर डटे हुए हैं। उनके कार्यों से प्रभावित होतर पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने इंस्पेक्टर दलबीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सज्जन सिंह, राकेश जी एनडीआरएफ, जीवन दास नायब तहसीलदार रेवेन्यू विभाग एवं फायर ब्रिगेड प्रशासन की पूरी टीम का माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं करण पाराशर इंजीनियर, पं कुलदीप पाराशर, योगेश अग्रवाल, राजेश, रामजीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com