Faridabad NCR
जनता व प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बन रहे समाधान शिविर : उपायुक्त
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07 जनवरी। जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासन को जनता के करीब लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिले में प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित हो रहे हैं। डीसी विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। इसके अलावा बल्लभगढ़ व बड़खल सहित नगर निगम में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जहां संबंधित अधिकारियों द्वारा नागरिकों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। मंगलवार को डीआरओ सुशील शर्मा ने समाधान शिविर में आये लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समाधान किया।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का मौके पर समाधान करना है। ये शिविर न केवल प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है बल्कि नागरिकों को उनकी समस्याओं के निवारण के लिए सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने से भी राहत दे रहे हैं। एक ही छत के नीचे समस्याओं का समाधान होने से नागरिकों को राहत मिली है। शिविर में आने वाली समस्याओं को मौके पर गंभीरता से सुना जाता है और उनकी त्वरित समाधान प्रक्रिया शुरू की जाती है। विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मौजूद रहते हैं, जिससे समस्याओं को हल करने में समय की बचत होती है। पारदर्शी प्रक्रिया से नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है।
समाधान शिविरों का फायदा उठाएं नागरिक
समाधान शिविर में प्रशासन ने अधिक से अधिक नागरिकों से भाग लेने का आह्वान किया है। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि यह शिविर जनता की शिकायतों को समझने और उनके समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने आवेदन और संबंधित दस्तावेज़ साथ लाएं ताकि समस्याओं का निपटारा सुगमता से हो सके।
……………….x……………………………….x……………………..
Press Note – 3
“वतन को जानो” 5वां कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम आज से :
जिला में युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत आज पधारेंगे कश्मीरी नौजवान
फरीदाबाद, 7 जनवरी
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वतन को जानो पांचवे कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 8 जनवरी से 13 जनवरी तक सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भुपानी में किया जाएगा जाएगा। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने दी।
प्रियंका ने बताया कि माय भारत नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अयोजित पांचवे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत फ़रीदाबाद में कश्मीरी युवाओं का दल 8 से 13 जनवरी तक रहेगा। कश्मीर के 6 जिलों श्रीनगर, बड़गांव, अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और बारामूला के 132 प्रतिभागी फ़रीदाबाद पहुंच रहे हैं। 18 से 22 आयु वर्ग के युवा इसमें शामिल होंगे। इनमें 120 संभागी एवं दो- दो टीम लीडर हैं। इस दौरान फ़रीदाबाद एवं हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत एवं खानपान ,रहन-सहन को समझने और कश्मीरी संस्कृति के संबंध में युवाओं से चर्चा परिचर्चा की जाएगी। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कश्मीरी युवाओं के अनुभव साझा करना और उनके विकास के लिए विशेष सशक्तीकरण और राष्ट्रीय निर्माण में भाग लेने के लिए आगे बढ़ना का रास्ता जैसे विषय पर सत्र आयोजित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त उद्यमिता, कौशल विकास और कैरियर मार्गदर्शन पर सत्र आयोजित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रतिभागियो की भोजन और आवासीय व्यवस्था सतयुग दर्शन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भूपानी में सुनीश्चित की गई है। यह कार्यक्रम 6 दिन तक चलेगा। इसमें चार दिन सतयुग दर्शन कॉलेज में कार्यक्रम होंगे दो दिन फरीदाबाद एवं दिल्ली के विविध पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा। साथ ही अमूल बनास इंडस्ट्री में भ्रमण भी कराया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार युवाओं को हरियाणा की कला संस्कृति का परिचय देना प्रमुख उद्देश्य है। सांस्कृतिक आदान-प्रदान सत्र में पुलवामा कुपवाड़ा ,बारामुला, बडगाम ,श्रीनगर एवं अनंतनाग के लोक नृत्य के साथ-साथ हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति भी होगी।