Faridabad NCR
समैरिटन फाउंडेशन ने सरकारी विद्यालय पिंगोड़ में बांटे 1600 बच्चों को जूते जुराब व अन्य शिक्षण सामग्री
Palwal Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ (1067) ब्लॉक हसनपुर, जिला पलवल के प्रांगण में समैरिटन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन ( SHEF ) के बैनर तले प्रधानचार्य श्री सुशील कुमार कण्व की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय और विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन के अधिकारियों ने बड़ा हृदय दिल रख शिक्षण सामग्री , जूते जुराब ,खेलकूद व बिसक्ट्स स्नैक्स व विभिन्न सामग्री दान की जिसमें पांच कंप्यूटर सीपीयू मॉनिटर के साथ, दो प्रिंटर व स्कैनर , 24 छतपंखे, दस म्यूर जग, 400 मीटर टाटपट्टी, 45 मीटर दरी, 1657 जोड़ी जूते, 1600 जोड़ी जुराबे, 1440 कॉपी, 1400 पेन, 1400 पेन्सिल, 500 एग्जाम बोर्ड, 1440 बिस्किट पैकेट, 1440 नमकीन पैकेट, चार फुटबॉल, दो वॉलीबॉल, आठ बैडमिंटन रॉकेट, छह शटल , दो बल्ला,छह गेंद, दस कूदने वाली रस्सी आदि सामग्री विद्यालय को दान स्वरूप भेंट की । समैरिटन
फाउंडेशन के अध्यक्ष सुचित अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष विक्की सिंघानिया जी , महासचिव संदीप जैन जी , कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता जी , मुख्य सलाहकार कपिल सिंघानिया जी, मुख्य परिचालक/ संरक्षक अधिकारी दीपक सिंघानिया जी, संयुक्त सचिव अभिषेक अग्रवाल जी के कर कमलों से विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व सभी अध्यापकों को शॉल भेंट कर व हेल्थकिट उपहार स्वरूप देकर विशेष रूप से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री मुकेश वशिष्ठ जी ने शिरकत की । अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर डॉ.मामराज रावत जी ने उपस्थित दर्ज कराई । विशिष्ट अतिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खाम्बी के प्रधानाचार्य श्री टेकचंद जी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहा के प्रधानाचार्य श्री शिवदत्त जी रहे ।
इस विशेष अवसर पर गांव पिंगोड़ के पूर्व सरपंच श्री बलवीर , वर्तमान सरपंच श्री छंगालाल , डॉक्टर बैजनाथ, सेवानिवृत्त कप्तान इंद्रजीत , रहीश मैनेजर, श्यामलाल मेंबर, गोकुल नंबरदार, ओमप्रकाश नंबरदार, पप्पी पंडित, रमेश ठेकेदार, शीलकुमार सेवानिवृत्त फौजी , सतीश , चंदर आदि की उपस्थिति सराहनीय रही । कार्यक्रम को पूर्णतः सफल बनाने में विद्यालय के कक्षा पहली से बारहवीं के समस्त अध्यापक सदस्यों की भूमिका सराहनीय व रही।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री एकांत जी व श्री नवीन कुमार प्रवक्ता ने संयुक्त रूप से किया।
फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों व दानी- दाताओं का विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार ने हृदय की गहराइयों से बार-बार धन्यवाद किया और विद्यालय परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया ।
फ़ोटो में दानी सज्जनों को पगड़ी बांध सम्मान करते पिंगोड़ के ग्रामवासी