Faridabad NCR
निगम कार्यालय पर पिछले 32 दिनों से चल रहे आंदोलन को सफल वार्ता के बाद चेतावनी के साथ संघ ने की स्थगित करने की घोषणा : शास्त्री
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 जून। पिछले 32 दिनों से निगम मुख्यालय पर चल रहे आंदोलन का विगत कल देर साय कैम्पऑफिस में निगम प्रशासन व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के बीच संपन्न हुई बैठक में मांगों पर सहमति बन गई है। मांगों पर सहमति के बाद आज निगम मुख्यालय पर कर्मचारियों ने विशाल कर्मचारी सभा कर आंदोलन को 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया है । नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने निगम प्रशासन को 30 जून तक सफाई कर्मचारियों एवं सीवर मैन को नियमित भर्ती के माध्यम से नियमित नियुक्ति करने व सफाई कर्मचारी सीवर मैन माली बेलदार ट्यूबल ऑपरेटर व हेल्पर ड्राइवर क्लर्क चपड़ासी चोकीदार जूनियर इंजीनियर आदि के पद बढ़ाने तथा सफाई के कार्य को सुचारू रूप से चलाने में अन्य ब्रांचों को सुचारू रूप से चलाने के लिए नए पद सृजित कर भर्ती करने, पत्र कर्मचारियों का एसीपी स्केल देने, तथा एसीपी स्केल की शर्तों को पूरा न करने वाले कर्मचारियों को शर्तों में ढील देने के लिए सरकार को केस भेजने, एलटीसी देने, तेल साबुन व वर्दी देने, पदोन्नति करने, पुरुष एवं महिला शौचालय तथा पानी पीने के लिए वाटर कूलर सहीत सफाई कर्मचारियों व सीवर कर्मचारियों की हाजरी शैडो का निर्माण करने, एमीई ब्रांच के कर्मचारियों को ओवरटाइम देने, सफाई कर्मचारियों की तर्ज पर बेलदार से सहायक रोड मैट, माली से सहायक हेड माली, सीवर मैन से सहायक हेड सीवर मैन सभी 45 वार्डों में बनाने, समान काम समान वेतन देने, ड्राइवरों का हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर लॉग बुक और ईसीआर के आधार पर अनुभव दर्ज करने, तीनों जनों के कार्यालयों में कैंटीन का निर्माण महिलाओं एवं पुरुषों के लिए शौचालय व क्रच बनाने, निगम कार्यालय में डिस्पेंसरी बनाने, सीएमओ की मेडिकल रिपोर्ट पर कर्मचारियों की आयु निर्धारण करने, हरियाणा के मुख्य सचिव के पत्र के अनुसार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने, सैनिटेशन स्टाफ के सहायक सफाई निरीक्षक, सफाई दरोगा का बीडब्ल्यूजी चालान करने के आदेश वापस लेने, अकाउंट ब्रांच स्वास्थ्य अधिकारी ब्रांच प्लानिंग ब्रांच कानून ब्रांच के कार्यालयों की मरम्मत करने, बेलदार, माली, ट्यूबेल चालक व हेल्पर, ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन, मैसन फिटर व अन्य को सरकार से अनुमति लेकर तेल साबुन देने, अनुबंधित सफाई कर्मचारियों, इलेक्ट्रिशियन, ट्यूबवेल चालक एवं हेल्पर, वाहन चालक को वर्दी व जूते देने व अन्य मांगों का समाधान करने का समय देते हुए आंदोलन को स्थगित कर दिया है। यदि निगम प्रशासन ने निर्धारित समय 30 जून तक मांगों का निपटान नहीं किया तो संघ 3 जुलाई को निगम मुख्यालय पर कर्मचारियों की आम सभा आयोजित कर आगामी आंदोलन का ऐलान करेगा।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि विगत कल देर रात निगम प्रशासन के साथ संपन्न हुई बैठक में निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया के अलावा अतिरिक्त निगम आयुक्त गौरव अंतिल, निगम सचिव देवराज कुमार, चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कर्दम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0प्रभजोत, स्थापना अधिकारी सृष्टि बब्बर ,पर्चेज अफसर एक्स ई एन ओपी कर्दम, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सतपाल सैनी, मौजूद रहे जबकि संघ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने किया उनके अलावा संघ के राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि, दलीप बोहत, सुदेश कुमार ,अनिल चंडालिया तथा विभागीय यूनियनों के प्रधान गुरचरण खांडिया, कृष्ण चंडालिया, दर्शन सोया, राकेश चंडालिया, मनोज शर्मा, शहाबुद्दीन, देवी चरण शर्मा, शिवकुमार, रामरतन कर्दम आदि संघ नेता मौजूद रहे