Connect with us

Faridabad NCR

सैनिटरी पैड मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 जून। लक्ष्य ग्रामीण विकास संस्था एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में गांव अलीपुर फरीदाबाद में सैनिटरी पैड मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय कुमार त्रिपाठी (डी डी एम नाबार्ड) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्भ्य मिश्रा (एल डी एमए कैनरा बैंक) भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विनय कुमार ने सभी महिलाओं को बधाई दी तथा संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उनके अनुसार ये महिलाओं के लिए स्वच्छता व सुरक्षा की दृष्टि तथा आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है। अब महिलाओ को सैनिटरी पेड मेकिंग यूनिट सेटअप लगाया जायेगा जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा सहायता समूहों को आगे बढ़ाने हेतु अनेकों योजनाएं चल रही हैं। अलभ्य मिश्रा ने बैंक से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान जीवन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ अनेकों पीडि़त परिवारों को मिला है। परिवार समृद्धि योजना के तहत पात्र परिवारों को 6000 की राशि बैंको के माध्यम से ही दी जाएगी तथा एक साल का बीमा योजनाओं का प्रीमियम भी सरकार द्वारा ही दिया जा रहा है।  कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांव अलीपुर के प्रधानाचार्य ने भी महिलाओं को प्रेरित किया। गीता सिंह के अनुसार  ग्रामीण आंचल की महिलाएं आगे बढक़र इस अभियान का हिस्सा बनने जा रही हैं यह एक प्रशंसनीय कदम है जिसके लिए संस्था बधाई की पात्र है।
गीता सिंह ने बताया कि ये स्वय सहायता समूह की 30 महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया  है। जिसमे सैनिटरी पैड बनाने की ट्रेनिग दी गई। साथ ही इसको बाजार में बेचने की महारत तथा व्यक्तित्व विकास की बारीकियां भी सिखाई गई। गीता सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को एक मिशन के तौर पर लिया जायेगा तथा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे की मुहिम पर काम करेंगे। कार्यक्रम में एच बी सिंह, वीना तंवर, हिमांशी, मुस्कान भोला, मीरा, लक्ष्मी विशेष रूप से मौजूद रहे। गीता सिंह ने सभी अतिथियों का आभार  प्रकट किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com