Faridabad NCR
आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़ी महिलाओं को किए सेनेटरी पैड वितरित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 सितम्बर। देेश भर मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत बल्लभगढ़ ब्लाक में भी विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़ी महिलाओं के साथ साथ पीला कार्ड धारक महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में बल्लभगढ़ ब्लाक की सीडीपीओ अनीता शर्मा व कार्यक्रम की मुख्यातिथि समाजसेवी रेशम शर्मा ने सरकार की मुहीम “सही पोषण – देश रोशन” के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया । बल्लभगढ़ की भूदत्त कॉलोनी में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में काफी संख्या में बल्लभगढ़ ब्लाक से आई हुई महिलाएं मौजूद रही।
इस मौके पर बल्लभगढ़ ब्लाक की सीडीपीओ अनीता शर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो देश स्वस्थ होगा । उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पूरा पोषण लेना चाहिए, ताकि वे स्वस्थ रह सकें और उनके पेट में पल रही सन्तान भी स्वस्थ्य पैदा हो। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।
इस मौके पर रेशम शर्मा ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी से ही नर बनता है। जब नारी स्वस्थ होगी तो देश भी स्वस्थ होगा। इसीलिए सरकार की मुहिम सही पोषण, देश रोशन। सफल हो पाएगी। उसी कड़ी में बल्लभगढ़ जोन में भी कार्यक्रम किया गया है। इस मौके पर महिलाओं को पॉलिथीन का प्रयोग न करने का भी संदेश दिया गया और जूट के बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता सुमन शर्मा, कुसम महाजन, अंगवाडी वर्कर पुष्पा, कल्पना, मीनू इंदु , बबीता चौधरी, परवीन वर्मा, धर्मवती, हेमलता, सुपरवाइजर बल्लबगढ़ ब्लाक , पूनम, मुकेश, देवेंद्री शर्मा, मुनेश नरवाल, अम्बिका शर्मा, राजबाला, राजकुमारी सहित काफी संख्या में महिलाएँ मौजूद रही।
फोटो सग्लन-,सीडीपीओ अनिता शर्मा बैठक को संबोधित करते हुए । साथ में हैं अन्य अधिकारी
।