Faridabad NCR
आईएसएसएफ विश्व कप जूनियर मिक्स स्कीट शॉटगन प्रतियोगिता में संजना ने जीता रजत पदक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के लिए आज का दिन एतिहासिक रहा क्योकि शहर की बेटी संजना सूद ने कोरिया के चांगवान शहर में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप 2023 की जूनियर मिक्स स्कीट शॉटगन प्रतिस्र्पधा में रजत पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया। जैसे ही संजना सूद के पदक जीतने की खबर सूरजकुण्ड रोड पर ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा में रहने वाले उनके माता पिता संजय सूद और माता नीतू सूद के पास आई तो वे खुशी से झूम उठे। ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा में रहने वाले लोगों ने भी संजना की इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उसके माता पिता को बधाई दी व वैश्विक मंच पर देश का झंडा बुलंद करने के लिए प्रशंसा की। संजय और नीतू सूद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में इटली के 43 अंक थे जबकि भारत के 38 अंक थे। भारत ने यूएसए को शॉट आफ में 26 व 24 से हराया। उन्होनें कहा कि देश के लिए पदक जीतकर संजना ने हमारा सीना भी गर्व से चौड़ा कर दिया है। उन्होनें कहा कि संजना कड़ी मेहनत, दृढ़ता और आत्म-विश्वास के बल पर ही यह पदक जीत पाई है। उन्होनें प्रशिक्षकों का भी आभार प्रकट किया जिन्होनें हमेशा उसे आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा और देश के सम्मान की लिए लडऩा सिखाया।