Mumbai Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विजनरी फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की नेक्स्ट एपिक सगा फिल्म लव एंड वॉर ने अपनी घोषणा के बाद से हलचल मचा दी है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे दमदार स्टार्स हैं, जिन्हें एक साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सुर्खियों में बनी अपनी इस फिल्म को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इसके क्लाइमैक्स के साथ ग्लोबल लेवल पर लेकर जाने की तैयारी में हैं।
फिल्म लव एंड वॉर की लगभग 125 दिनों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हाल के समय में फिल्म की मुंबई के एक बड़े सेट में इसके बड़े शेड्यूल की शूटिंग चल रही है। एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स ने जानकारी दी है कि, “संजय लीला भंसाली लव एंड वॉर को इंटरनेशनल ले जा रहे हैं। डायरेक्टर फिल्म का क्लाइमैक्स सीन इटली के सिसिली में शूट करने जा रहे हैं। यह पूरा शेड्यूल शहरभर में प्लान किया गया है, जो फिल्म के सबसे शानदार शूट्स में से एक होगा।”
फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने आगे बताया है कि फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का क्लाइमेक्स कहानी को एक ड्रामेटिक मोड़ देगा। इसमें संजय लीला भंसाली फिल्म के लीड्स रणबीर, आलिया और विक्की की शानदार एक्टिंग को सबसे खास तरीके से पेश करेंगे। *सोर्स ने आगे बताया*, “संजय लीला भंसाली को बड़े और ड्रामेटिक सीन शूट करना पसंद है, और फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का क्लाइमेक्स सबसे बेहतरीन ड्रामे से भरपूर होगा, जिसके बैकड्रॉप में रोमांस देखने मिलेगा। वह सिसिली की अलग-अलग जगहों पर एक लंबे क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग करने वाले हैं। इतना ही नहीं इस शूटिंग शेड्यूल के दौरान, वह तीनों किरदारों के साथ एक गाने की भी शूटिंग करने वाले हैं। अपने इस शेड्यूल के वह करीब एक महीने तक विदेश में ही में ही डेरा जमाने वाले हैं।”
लव एंड वॉर को देखने के लिए दर्शकों का उत्सुकता लगातार बढ़ता जा रहा है। संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट किए जाने वाले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे टैलेंटेड स्टार्स के जबरदस्त कोलैबोरेशन को बड़े पर्दे पर देखना अपने आप में बेहद खास होने वाला है। बता दें कि यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।