Faridabad NCR
संत रविदास ने किया मानव जाति को जगाने का काम : लखन सिंगला
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : संत शिरोमणी गुरु रविदास जी के 645वें जन्मोत्सव के अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद की भीम बस्ती स्थित संत शिरोमणी गुरु रविदास मंदिर एवं डा. भीमराव अंबेडकर पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, अनिल शर्मा, नरेश नंबरदार ने शिरकत की। लखन सिंगला व अनिल शर्मा ने सर्वप्रथम रविदास जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा के दिन 1376 ईस्वी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के गोवर्धन गांव में रविवार के दिन हुआ था इसलिए उनके माता-पिता ने उनका नाम रविदास रखा। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि का जन्म ऐसे समय में हुआ था जब उत्तर भारत में मुगलों का शासन था। चारों और अत्याचार, गरीबी, भ्रष्टाचार तथा अशिक्षा का बोलबाला था। संत रविदास जी ने मानव जाति को जगाने का काम किया। संत रविदास कहते थे कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। भला किसी का कर ना सको तो बुरा किसी का मत करना। लखन कुमार सिंगला ने कहा कि आज हमें संत रविदास जैसे महापुरुष के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आपसी एकता को मजबूत करते हुए देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रोहित सिंगला ने कहा कि संत रविदास जी ने युवाओं को समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और आज उनके जन्मोत्सव पर युवाओं को संगठित होकर सामाजिक व धार्मिक कार्याे में बढ़चढकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर विजय कुमार, सतीश भारती, लोकेश कुमार महेंद्र पेंटर, राम कुमार तंवर, परवीन जाटव, शीतल परसाद, भूषण कुमार, श्री दाता राम, संदीप वर्मा, टीकाराम नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।