Faridabad NCR
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर संतोष अस्पताल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 फरवरी। आज विश्व कैंसर दिवस के मौके पर स्थानीय पं. जवाहर लाल नेहरू गर्वनमेंट कॉलेज में संतोष अस्पताल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कैंसर से बचाव व उसके उपचार के बारे में विद्यार्थियों को रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अस्पताल के डाक्टर संदीप मल्होत्रा व मुख्य वक्ता के रूप में डा. पीयूष मल्होत्रा उपस्थित रहे। वहीं अस्पताल में वुमैन सैल की संयोजिका डा. नीरकंवल मणि द्वारा छात्राओं को महिला संबंधी परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया। गर्वनमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एम.के. गुप्ता ने सभी अतिथिगणों का कालेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डा. संदीप मल्होत्रा ने कहा कि कैंसर बेहद दर्दनाक, खर्चीली बीमारी है। कैंसर एक किस्म की बीमारी नहीं होती, बल्कि यह कई रूप में होता है। कैंसर के 100 से अधिक प्रकार होते हैं। कैंसर के लिए गुटखा, पान-मसाला, अल्युमिनियम के बर्तन में खाना बनाना, प्लास्टिक के बर्तन में गर्म खाना परोसना, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण व जीवनशैली में बदलाव आदि जिम्मेदार हो सकते हैं। उन्होंने कैंसर से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर की रोकथाम के तंबाकू उत्पादों का प्रयोग न करें, कम वसा वाला भोजन करें तथा सब्जी, फलों और समूचे अनाजों का उपयोग अधिक करें तथा नियमित व्यायाम करें।
वहीं डा. पीयूष मल्होत्रा ने कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर में स्तन या शरीर के किसी अन्य भाग में कड़ापन या गांठ होना, एक नया तिल या मौजूदा तिल में परिवर्तन, कोई खऱाश जो ठीक नहीं हो पाती, स्वर बैठना या खाँसी ना हटना, आंत्र या मूत्राशय की आदतों में परिवर्तन, खाने के बाद असुविधा महसूस करना, निगलने के समय कठिनाई होना, वजन में बिना किसी कारण के वृद्धि या कमी, असामान्य रक्तस्राव या डिस्चार्ज, कमजोर लगना या बहुत थकावट महसूस करना आदि शामिल हो सकते हैं।
इस मौके पर कैंसर से बचाव का संदेश देते हुए डा. अरुण लेखा, डा. तरुण अरोड़ा, डा. दीपिका कालोन, डा. निशा तेवतिया, डा. मीनाक्षी भारद्वाज, डा. सरोज तक्षल, डा. प्रोमिला काजल, डा. प्रियंका ने भी अपने-अपने विचार रखें।