Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस पीड़ित के फोन करते ही मात्र 3 मिनट में मौके पर पहुंची सराय एसएचओ मोबाइल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद में कल से हो रही भारी बारिश के कारण शहर में एक जगह जगह पर पानी भरने से बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो गई है। शहर के सभी चौक चौराहे पानी से लबालब भरे हुए हैं लेकिन फरीदाबाद पुलिस के जवान ज्यों के त्यों अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर नागरिकों की हर संभव सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं। फरीदाबाद पुलिस के जवान पानी में फंसे ट्रक, टेंपो, गाड़ी, मोटरसाइकिल को खुद धक्का लगाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रहे हैं। सड़कों को जाम मुक्त बनाए रखना पुलिसकर्मियों का कर्तव्य है लेकिन अपने कर्तव्यों से कहीं ऊपर उठकर वह सेवाभाव से आमजन की समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के साथ साथ इंसानियत का फर्ज निभाते हुए बरसात में फंसे लोगों के वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनको उनके गंतव्य तक रवाना कर रहे हैं। इसी प्रकार कल रात करीब 8 बजे सराय एरिया में फरीदाबाद बायपास रोड पर एक गाड़ी बुरी तरह फस चुकी थी। पीड़ित डॉ अरविंद मैनपुरी से फरीदाबाद होते हुए दिल्ली जा रहे थे जो रास्ता खराब होने के कारण उनकी गाड़ी सड़क पर भरे पानी में धंस गई। पानी गाड़ी के टायरों व बोनट से होता हुआ गाड़ी की छत तक आ पहुंचा। आसपास मदद के लिए कोई भी मौजूद नहीं था। डॉ अरविंद जैसे तैसे खिड़की खोल कर गाड़ी की छत पर चढ़े और वहां से उन्होंने इमरजेंसी नंबर डायल किया। पुलिस को जैसे ही इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई तो थाना सराय से हवलदार नरेंद्र और एसआई श्री भगवान थाना प्रभारी की गाड़ी लेकर मात्र 3 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए जिन्होंने सतर्कता और बुद्धिमता से डॉ अरविंद को बाहर सुरक्षित निकाल लिया। इसके पश्चात पल्ला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस टीम ने जेसीबी बुलवाकर डॉक्टर की गाड़ी को बाहर निकाला। डॉ अरविंद ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह 2 महीने बाद दिल्ली वापिस आए थे और बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण वह रास्ता भटक गए और उनकी गाड़ी गलत रास्ते पर चली गई थी। उनकी गाड़ी पूरी तरह से डूब चुकी थी और मदद मांगने पर सराय तथा पल्ला थाने की टीम मात्र 3 मिनट में उनके पास पहुंच गई जिन्होंने बहुत ही बहादुरी से उनकी मदद करते हुए उन्हें वहां से सकुशल बाहर निकाल लिया। इसके लिए वह फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। पुलिस आयुक्त को जैसे ही इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने सराय प्रभारी तथा पल्ला थाना प्रभारी को उनकी टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनको शाबाशी दी और सेवाभाव से अपना फर्ज निभाने के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा करके इसी प्रकार नागरिकों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया।