Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
शनिवार को गांव में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरपंच सुंदर सिंह ने कहा कि गांव के कुछ लोगों की साजिश व सत्ताधारी नेताओं के दवाब के कारण उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने व जानलेवा हमले मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। इसलिए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। गांव की सरपंच सुंदर सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले में जानबूझ कर फंसाने की कोशिश की जा रही है। वहीं गांव के लोगों ने मीडिया को बताया कि गांव के सरपंच को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। वह जब तक शांत नहीं बैठेंगे, जब तक यह झूठा मुकदमा पुलिस प्रशासन वापस नहीं ले लेता। गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दबंग लोग स्थानीय विधायक के सहयोग से सरपंच को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। जो सरासर गलत है गांव में कोई भी गोली नहीं चली है। इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अपील की जा रही है कि इस बारे में ध्यान दें और जो सही है उसका न्याय करें।