Faridabad NCR
सर्वोदय अस्पताल मेले में चला रहा है फ्री डिस्पैंसरी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 मार्च। सूरजकुंड मेला में पर्यटकों के लिए पिछले छ: सालों से नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है सर्वोदय डिस्पैंसरी। अस्पताल के एमडी डा. राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में यह डिस्पैंसरी आपातकाल की सेवाओं के लिए मुफीद काम कर रही है।
सूरजकुंड परिसर में उज्बेकिस्तान परिसर से निकलते ही सर्वोदय अस्पताल की डिस्पैंसरी नजर आ जाती है। यहां हर तरह की चिकित्सा सेवा पर्यटकों,दुकानदारों और यहां काम कर रहे स्टाफ के लिए एकदम फ्री दी जा रही है। प्रबंधक राकेश त्यागी ने बताया कि अब की बार डा. विवेक मेमोरिया, डा. राहुल बीस नसिंग स्टाफ के साथ सेवाएं दे रहे हैं।
इस डिस्पैंसरी की खास बात यह है कि यहां मरीजों को बेहतरीन गुणवत्ता की दवाएं नि:शुल्क दी जाती हैं। किसी व्यक्ति ने कोविड की वैक्सीन लगवानी है तो वह भी सुविधा यहां मौजूद है। रोजाना सुबह साढ़े दस बजे से रात साढ़े नौ बजे तक यह दवाखाना खुला रहता है। हर दिन करीब सौ से लेकर एक सौ तीस मरीजों की यहां ओपीडी की जाती है।
राकेश त्यागी ने बताया कि मेला के लिए अस्पताल की ओर से दो एंबुलैंस गाडिय़ां हर समय मौजूद रहती हैं। सूरजकुंड मेला के अतिरिक्त सर्वोदय अस्पताल कर्णीसिंह शूटिंग रेंज, बैडमिंटन फेडरेशन, ग्रामीण इलाके व रेजिंडेट सोसायटी में भी इसी तरह कैंप लगाकर लोगों की चिकित्सा सेवा कर रहा है।