Faridabad NCR
जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग द्वारा ‘सत्रारंभ-2025’ का 8 सितंबर से शुभारंभ

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07 सितंबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय ‘सत्रारंभ-2025’ (नई शुरुआत,अनंत संभावनाएं) ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। जिसका शुभारंभ 8 सितंबर को होगा। इस आयोजन में देश के प्रसिद्ध पत्रकार, शिक्षाविद, समाजसेवी एवं अन्य विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करेंगे।
मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार जे.सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के विभिन्न कोर्सों में दाखिला लेने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय संबंधित और मीडिया विभाग की तमाम कार्यशैली से परिचय कराना होता है। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित सत्रारंभ-2025 कार्यक्रम जिसका उद्घाटन सत्र विवेकानंद सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। उसके बाद के सत्र एमएमसी हॉल में होंगे।
विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने बताया कि कुलगुरु प्रो.सुशील कुमार तोमर के मार्गदर्शन में आयोजित पांच दिवसीय ‘सत्रारंभ-2025’ ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी डॉ. राज नेहरू, कुलसचिव प्रो.अजय रंगा, डीन इंस्टीटूशन प्रो.मुनीश वशिष्ठ की गरिमामयी उपस्थिति में वरिष्ठ टीवी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी, टीवी पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, उद्योगपति एवं समाजसेवी एस.एस.बांगा विभिन्न सत्रों में विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अतिरिक्त डीन अकादमिक प्रो.अतुल मिश्रा, डीन फ्लेम्स प्रो.अनुराधा शर्मा का सानिंध्य भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.राहुल आर्य और डॉ.के.एम.ताबिश कार्यक्रम के सुगम संचालन में सहयोग करेंगे।