Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के सेक्टर16 स्थित पंडित जवाहरलाल गवर्नमेंट कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर में आज शनिवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग फरीदाबाद के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन एवं संभार्य फाउंडेशन पलवल के संयुक्त तत्वावधान में जल जीवन मिशन पर आधारित एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा एवं कनिष्ठ अभियंता गौरव धीमान जी ने शिरकत की कार्यक्रम में जिला सलाहकार सत्यनारायण ने जल जीवन मिशन के सभी पहलुओं पर प्रमुखता से प्रकाश डालते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी दी कैंप में भाग ले रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र के सभी युवाओं को जल जीवन मिशन में सहयोग करने एवं घरों में जल संरक्षण को लेकर अपने स्तर पर कारगर कदम उठाने के लिए प्रेरित किया, इस दौरान सभी वॉलिंटियर्स को पानी जांच करवाने एवं पानी जांच की किट भी वितरित की गई।
इस दौरान विभाग के कनिष्ठ अभियंता गौरव धीमान एवं संभार्या फाउंडेशन के चेयरमैन अभिषेक देशवाल ने भी जल जीवन मिशन के बारे में ग्रामीण स्तर पर चल रही सभी योजनाओं की जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दुर्गेश शर्मा एवं राकेश पाठक जी को जल जीवन मिशन पर आधारित पुस्तिका भी प्रदान की गई एवं सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा जल संरक्षण रैली निकालकर जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई इस मौके पर शहर की संस्था जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष हिमांशु भट्ट ने भी छात्र छात्राओं को जल बचाने के लिए मोटीवेट किया।