Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 मार्च। राजकीय महाविद्यालय मोहना में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैम्प के तीसरे दिन विश्व जल दिवस मनाया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग फरीदाबाद और संभार्य फाउंडेशन, सोनू नव चेतना फाउंडेशन, और जज्बा फाउंडेशन के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के मेंबर और ग्राम सरपंच रंजीत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने प्रधानमंत्री द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर शुरुआत हुई कैच द रेन के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सेमिनार के बाद सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा गांव में जल जागरुकता रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंत में कोऑर्डिनेटर एवं गांव सरपंच को जल जीवन से संबंधित एक पुस्तिका भी भेंट की गई सभी वॉलिंटियर्स को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के इंचार्ज शैलेश, अध्यापक शालिनी, रविंदर, चिराग मित्तल एनएसएस की इंचार्ज सुनीता और संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक मौजूद रहे।