Faridabad NCR
विजय रामलीला कमेटी के इतिहासिक मंच पर लक्ष्मण मूर्छित दृश्य दर्शाया गया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रात विजय रामलीला कमेटी मार्किट नम्बर 1, फरीदाबाद के इतिहासिक मंच पर दिखाया गया अति मार्मिक दृश्य – लक्ष्मण मूर्छा। मेघनाथ (लखन वर्मा) ने बरछी मार कर किया लक्ष्मण(प्रिंस) को मूर्छित। हनुमान (वैभव लड़ोइया) उन्हें मूर्छित अवस्था मे ले गए राम के पास, हनुमान के किरदार में वैभव द्वारा लक्ष्मण की इस हालत पर अपनी लापरवाही बता अफ़सोस व्यक्त करना व डायलॉग डिलीवरी ने सभी का मन मोह लिया! राम का किरदार निभाने वाले सौरभ के विलाप को देख दर्शकों की आंखे हुई नम। इसके बाद हनुमान संजीवनी बूटी लाने दुनागिरी पर्वत पर गए जहाँ उनका युद्ध कालमयी नामक राक्षस (जतिन भाटिया) से हुआ उसका वध कर हनुमान जी बूटी लेकर पोहंचे लंका जहां सुखेन वैद ने लक्ष्मण के प्राण बचाये। संगीत निर्देशक स्वर्गीय श्री विश्व बंधु शर्मा जी द्वारा रचित गीत दिन “कभी ऐसे भी आएंगे ये मालूम न था” ने सभी को रोने पर मजबूर कर दिया इसके बाद दिखाया कुम्भकर्ण को जगाने का दृश्य जिसमे कुम्भकर्ण के रोल को कमेटी के चेयरमैन ने अदा किया और उनके गुदगुदाते अभिनय ने खूब समा बाँधा। आज इसी मंच पर होगा मेघनाथ, अहिरावण और रावण वध।