Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय नीलम-बाटा रोड़ स्थित परिसर में केनरा विद्या ज्योति योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत कक्षा 5वीं से 10वीं तक की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग की टॉपर छात्राओं को बैंक द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
केनरा बैंक के मंडल महाप्रबंधक दीपक शुक्ला मंडल कार्यालय करनाल व सहायक महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय फरीदाबाद कमल कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में केनरा विद्या ज्योति योजना के तहत पूरे देश में कक्षा 5वीं से 10वीं तक की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग की टॉपर छात्राओं को बैंक द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई, ताकि वह अपनी जरूरत अनुसार शिक्षा संबंधी सामग्री खरीदकर आगे बढ़ें।
मंडल महाप्रबंधक दीपक शुक्ला ने बताया कि छात्रवृत्ति राशि कक्षा 5वीं से 7वीं तक के लिए 3000 रुपये और कक्षा 8वीं से 10वीं तक के लिए 5000 रुपये दिए जाते है।
हमारे क्षेत्रीय कार्यालय फरीदाबाद में 168 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग की टॉपर छात्राओं को छात्रों को केनरा विद्या ज्योति योजना के तहत वितरित की गई।
सहायक महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय फरीदाबाद कमल कुमार ने बताया कि केनरा विद्या ज्योति योजना के तहत टॉपर छात्राओं का चयन किया जाता है। उसके बाद उन्हेें क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाकर छात्राओं को बैंक द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने केनरा बैंक व अधिकारीगणों का आभार व्यक्त किया व जलपान भी ग्रहण किया।