Faridabad NCR
ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल के छात्रों को प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया जाएगा जागरूक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार श्री अमित यशवर्धन पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में श्री विनोद कुमार सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ने आज अपने कार्यालय में जिले के सरकारी व प्राइवेट शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक सुनियोजित तरीके से प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए मीटिंग की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज एसीपी ट्रैफिक ने अपने कार्यालय में जिले के शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधानों के साथ एक मीटिंग आयोजित कर शहर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। जिससे कि बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करके फरीदाबाद को एक्सीडेंट फ्री बनाने पर विचार विमर्श किया गया। सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए प्रत्येक स्कूल में समन्वयक नियुक्त किया जाएगा। जिसकी देखरेख में प्रत्येक स्कूल के छात्र छात्रा इस प्रतियोगिता में भाग ले। फरीदाबाद पुलिस के द्वारा भी समय-समय पर स्कूलों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता प्रोग्राम आयोजित कराए जाते हैं। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की पूर्ण जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को जागरूक करना आसान होता है और छात्रों को भी इससे नियमों को समझने में आसानी होती है जिससे वह सड़क पर यात्रा करते समय उन बातों का ध्यान रखकर अपने आप का बचाव कर सकते हैं।