Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन आदरणीय प्राचार्या डॉ रुचिरा खुल्लर के संरक्षण तथा दिशा निर्देशन में जैव प्रौद्योगिकी एवं रसायन विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के विभिन्न कोर्सेज से कुल 23 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और विचारों को निबंध रूप दिया। निबंध के कुछ मुख्य संदर्भ उच्च शिक्षा में बौद्धिक संपदा अधिकार; गृह , लोग और नीति, केवल लाभ नहीं; राष्ट्रीय सुरक्षा में आत्मनिर्भर नवाचार का उदय; राष्ट्र के विकास में डिजिटल प्रौद्योगिकी की भूमिका; क्लाउड स्टोरेज का इतिहास, लाभ और कमियाँ आदि विषय रहे।
प्रतियोगिता का संचालन नोडल अधिकारी डॉ शालिनी मल्होत्रा एवं आयोजन सचिव डॉ अंकिता द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका अदा करते हुए डॉ विवेकानंद, श्रीमती सोनिका तथा डॉ ऋतु शर्मा ने मंशा-बी.एससी I एलएस, चांदनी-बी.एससी I एलएस, मोहित तिवारी-बी.एससी I पीएस, यशिका-बी.एससी III बायो टेक को क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान पर घोषित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवम विजेताओं को नक़द पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आदरणीय प्राचार्या डॉ रुचिरा खुल्लर ने बताया कि महाविद्यालय न केवल सांस्कृतिक अपितु अनेक प्रकार के लिटरेसी इवेंट्स जैसे की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और प्रदर्शनी प्रतियोगिता समय समय पर उच्च शिक्षा विभाग, पंचकुला के सहयोग से कराता रहता है। नोडल अधिकारी डॉ शालिनी मल्होत्रा ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर शीर्ष 4 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अब जिला स्तर पर राजकीय महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगें। इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार, श्रीमती अनुराधा, डॉ मर्यादा, श्रीमती प्रियंका और श्रीमती सुमन आदि उपस्थित रहे एवं आयोजन की शोभा बढ़ाई।