Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में विज्ञान विभाग और नवाचार उस्मायन क्लब (आईआईसी) द्वारा हरियाणा राज्य के विज्ञान विभाग, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से “विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। इसमें भौतिकी व रसायन विभाग के विभिन्न प्रकार के प्ररूपो (मॉडलों) को प्रदर्शित करने के लिए छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें अलग-अलग प्रकार के लगभग 12 प्रतिरूप (मॉडल) प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल के रूप में प्रोफेसर डी के शर्मा, विभाग अध्यक्ष भौतिकी, मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद और डॉक्टर वनीता सपरा, सहायक प्राध्यापक, रसायन विभाग, जीजीडीएसडी महाविद्यालय, पलवल ने अपनी भागीदारी दी। इसमें आयोजित प्रारूपों का निर्णायक मंडल ने बारीकी से अवलोकन किया। भौतिकी के प्रारूप में आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करके ऐसे प्रतिरूप बनाए गए, जिसमें जीवन -शैली को सरल बनाया जा सके और वातावरण में होने वाले अनचाहे प्रकार के बदलावों को नियंत्रित किया जा सके। रसायन विभाग के प्रारूपों के माध्यम से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को कम किया जा सके और घरों में प्रयोग होने वाले आवश्यक पदार्थ जैसे बेकिंग सोडा आदि को तैयार किया जा सके अथवा त्योहारों पर होने वाले विभिन्न प्रकार की मिलावट के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके। भौतिकी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रारूप “माइंड डिटेक्शन डिवाइस/ रोबोट” में छात्र दीपक, कुमकुम, कोमल, काजल, मनीष, उदित, और गुलशन, प्रथम वर्ष और द्वितीय स्थान पर प्रारूप blind stick में छात्र धर्मेंद्र, मोहित, पिंकू, हनी, सौरभ, गुंजन, प्रथम वर्ष रहे और रसायन रसायन विभाग में प्रथम स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रारूप “CC12” में छात्र कृष्णा, प्रिया, संजना और दीपक, प्रथम वर्ष और “फूड एडल्टरेशन” में छात्र डालसी और रिंकी, द्वितीय वर्ष रही। कार्यवाहक प्राचार्य, डॉ सविता भगत ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा ही छात्र अपने स्टार्ट अप के लिए प्रेरित होते हैं, और छात्रों को इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। डीन डॉ प्रिया कपूर ने मुख्य अतिथियों अथवा प्राचार्या महोदय का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन मिस्टर पंकज शर्मा, प्रिया गर्ग और रविंदर कौर के द्वारा किया गया और विभाग के समस्त अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।