Faridabad NCR
मैक कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/c05d3628-7f92-4f08-8995-7005236636b9.jpg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मैक कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के बहुत से बच्चों ने अध्यापिकाओं की मदद से बहुत मेहनत से बेहतरीन मॉडल बनाए। जिसमें चंद्रयान-3, हाइड्रोइलैक्ट्रिक डैम, एसिड रेन ,अर्थ डिडेक्टिव अलार्म, तथा मानव श्वसन प्रक्रिया मुख्य थे। साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के लिए भी बच्चों ने अभिभावकों को जागरूक किया। इस आयोजन में हमारे मुख्य अतिथि आरडब्लूए के अध्यक्ष, रितेश भाटिया, सीके मैमोरियल कपूर अस्पताल के डॉक्टर अजय कपूर, हरीश बवेजा और कृष्णचंद ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती रीटा तनेजा तथा प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाती तनेजा ने भी बच्चों की मेहनत और उनके कार्य की सराहना की और सभी बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। कार्यकम के अंत में सभी बच्चों को अल्पाहार भी दिया गया।