Faridabad NCR
डी ए वी में ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ पर साइंस के छात्रों ने साझा की रोचक जानकारी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एन एच ३ स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में ‘राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस’ का आयोजन कॉलेज के साइंस विभाग व् गॉड एंड साइंस क्लब द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का थीम ‘हेल्थ व् वैलनेस जागरूकता’ रखा गया जिसमे कॉलेज के साइंस के छात्रों द्वारा रोचक तरीके से अपने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले खाद्य-पदार्थ को साइंस के प्रयोग माध्यम से शुद्धत्ता को जांचा परखा जा सके। साइंस का छात्र भानु, राज गौरव और अजय ने प्रयोग के माध्यम बताया की घी की शुद्धता जांचने के लिए घी में एसिड और चीनी डालने के बाद अगर लाल रंग दिखने लगे मतलब घी में मिलावट है। खोया को पानी में लाल रंग और लिटमस पेपर रखने के पांच मिनट बाद नीले रंग में बदल जाये मतलब खोया में यूरिआ की मिलावट है। अजय और हर्ष ने भी हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और शहद की शुद्धःत जांचने के प्रयोग के माध्यम से सबको समझया। साइंस के छात्रों ने अपने घरो को प्रदूषण से बचाने के लिए बतया की घर के खिड़की, दरवाजे आदि जगहों जहाँ से बहार के हवा आती है वहां एक्टिवटे चारकोल को कपडे की पोटली में बाँध कर लटका देने से प्रदूषित हवा को चारकोल सोख लेता है।