Connect with us

Faridabad NCR

स्काउट एंड गाइड अनुशासित एवं नि:स्वार्थ सेवा भावना का संगठन : माया विजयन

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 जुलाई। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स फरीदाबाद के तत्वावधान में मथुरा रोड स्थित डीपीएसजी पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के प्रांगण में तृतीय सोपान तथा स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन बेसिक कैंप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए शिक्षाविद् एवं प्रधानाचार्य माया विजयन ने कहा कि स्काउट एंड गाइड एक ऐसा अनुशासित एवं नि:स्वार्थ सेवा भावना का संगठन है जो प्राकृतिक एवं अन्य विपदाओं में देश के लिए कार्य करने के लिए तत्पर रहता है। कई घटनाओं में लोगों की मदद के लिए स्काउट एंड गाइड की सेवा इतिहास में दर्ज है। उन्होंने बच्चों को कहा कि इस प्रशिक्षण का मतलब आपकों देश, समाज की सेवा के लिए तत्पर रहने की आवश्यकता है। माया विजयन ने कहा स्काउटिंग के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा नैतिक गुणों का विकास होता है। प्रशिक्षण कार्य सरोज बाला डीओसी गाइड, देशराज डीओसी स्काउट, मनीराम कौशल डीटीसी स्काउट, योगेंद्र कुमार डीओसी स्काउट पलवल, जिला प्रशिक्षक शशिबाला ,मोनिका, विजय कुमार, तिलक राज, मनोज कुमार शास्त्री, देवेंद्र गौड, ओयम, सोनिया, आदि द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कैंप की विस्तृत जानकारी देते हुए सरोज बाला ने बताया सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्काउटिंग में जोडऩे के लिए इस कैंप के आयोजन में लगभग 250 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। शिविर के माध्यम से विद्यार्थी संस्था के मूलभूत सिद्धांतों के साथ-साथ झंडा गीत, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन का भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com