Faridabad NCR
हरियाणा व दिल्ली की फिल्मों की स्क्रीनिंग 19 को
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : खजुराहो में पांच दिवसीय खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ 17 दिसम्बर से प्रारम्भ हो चुका है। फेस्टिवल के लिए हरियाणा व दिल्ली की आॅफिशियली चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग 19 दिसम्बर 2020 को होगी।
बताते चलें कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेहतरीन फिल्मों का हरियाणा व दिल्ली से चयन किया गया है। डाॅक्यमेंटरी फिल्म ‘‘रामायण की कहानी… विज्ञान की जुबानी’’ जिसके राइटर व डायरेक्टर डाॅ. सुधीर सागर हैं। प्रोड्यूसर निष्ठा गोयल, एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर मुकेश गंभीर व मंजू वर्मा हैं। यह फिल्म भारत की प्रसिद्ध लेखिका सरोजबाला की पुस्तक पर आधारित है, जिसमें महर्षि वाल्मीकि रामायण की प्लेनेटोरियम, नासा व गूगल के माध्यम से वैज्ञानिक पड़ताल की गई है।
बता दें कि शाॅर्ट फिल्म ‘‘मरे हुए लोग’’ का निर्माण आयुषी स्टार फिल्म्स्, फरीदाबाद ने किया है। जिसकी निर्देशिका मंजू वर्मा हैं। ये शाॅर्ट फिल्मों की वेबसीरिज का एक बेहतरीन शाॅर्ट फिल्म है। ये शाॅर्ट फिल्म निर्भया, हाथरस व बलरामपुर सहित गैंगरेप के खिलाफ आवाज उठाती फिल्म है। संवेदनशून्य समाज पर प्रहार करती शाॅर्ट फिल्म ‘‘मरे हुए लाग’’ हैं। फिल्म एक्टर दिनेश सहगल, अभिनेत्री प्रियंका गौर व कृष्णा ने जीवंत अभिनय कर फिल्म को प्रभावशाली बना दिया।
शाॅर्ट फिल्म ‘‘ए लिटिल गर्ल या जेन्टल वूमेन’’ लड़कियों व महिलाओं पर केन्द्रित क्लिकबाई पेशन के बैनर तले बनी फिल्म है। इसके वरुण गर्ग व एसोसिएट डायरेक्टर अर्जुन सहगल है।
शाॅर्ट फिल्म ‘‘धारा 376’’ व ‘‘कर्मफल’’ महिला समस्याओं पर केन्द्रित सामाजिक संदेश देती शाॅर्ट फिल्म है।
कर्मफल की प्रोड्यूसर दीपाली वर्मा, लेखक व निर्देशक शिवादादू हैं। दीपाली वर्मा, कामिनी सिंह व पम्मी ने अभिनय किया है।
हरियाणा व दिल्ली के चयन समिति प्रभारी ने अभिनेत्री व आर.जे. कामिनी सिंह को फेस्टिवल में शिरकत करने वाले एक्टर, अभिनेत्री, प्रोड्यूसर व निर्देशिका की टीम का हेड बनाया है। वह फेस्टिवल में टीम को अपने नेतृत्व में ले जा रही हैं।
बताते चलें कि फेस्टिवल डायरेक्टर राजा बुन्देला हैं। आयोजन म.प्र. सरकार व प्रयास फिल्म प्रोडक्शन मुम्बई ने किया है। आयोजक प्रमुख फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी, फिल्म टी.वी. एक्टर आरिफ शहडोली व फिल्म निर्देशक राम बुन्देला हैं। स्क्रीनिंग प्रभारी ओंकार पारकर हैं।