Faridabad NCR
एसडीएम अपराजिता ने एमसीएफ के वार्ड नंबर 39 का किया औचक निरीक्षण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 मार्च। एसडीएम अपराजिता ने आज मंगलवार को एमसीएफ के वार्ड नंबर 39 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमसीएफ के सफाई अभियान से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वार्ड नंबर 39 में सफाई व्यवस्था, कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट जो सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार एमसीएफ द्वारा निर्धारित किए गए हैं। उन पर सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान दें। इसके अलावा जो लोग खाली प्लाटों में कूड़ा करकट फेंक रहे हैं। उन्हें ऐसा न करने बारे प्रेरित करें।
एसडीएम अपराजिता ने वार्ड नंबर 39 में खुली नालियों जहां पर गंदे पानी की निकासी होती है। कुड़ा के कलेक्शन प्वाइंटों तथा अन्य ऐसे स्थानों का भी दौरा कर निरीक्षण किया। जहां पर खुली बालू, रेती आदि पड़ी थी। एसडीएम ने एमसीएफ के सफाई से जुड़े अधिकारियों को और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इन प्वाइंटों पर का विशेष ध्यान रखें। जहां स्वच्छता अभियान का सही रूप से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। वहां पर स्वच्छता अभियान का सही क्रियान्वयन करें और स्वच्छता अभियान में आम नागरिकों भागीदार बनाकर उनमें जागरूकता लाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान जागरूकता और आमजन की भागीदारी से ही निश्चित तौर पर खत्म होगा। एसडीएम अपराजिता ने आज मलेरना रोड, ऊंचा गांव, शाहपुरा रोड, रबड़ फैक्ट्री, मिल्क प्लांट रोड, पंजाबी वाड़ा, अग्रवाल पब्लिक स्कूल तथा अग्रवाल पब्लिक स्कूल के आसपास के बाजारों का औचक निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम अपराजिता ने सफाई अधिकारी व सफाई से जुड़े कर्मचारियों को कहा कि वार्ड नंबर 39 को स्वच्छता अभियान में फरीदाबाद का रोल मॉडल बनाने का प्रयास करें। इसके लिए आमजन को भागीदार बना कर ही यह प्रयास सफल होगा। निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक ब्रजमोहन शर्मा व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। गौरतलब है कि एसडीएम अपराजिता को उपायुक्त कम एमसीएफ के कमिश्नर यशपाल ने स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नंबर 39 का नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसके लिए एसडीएम अपराजिता स्वच्छता अभियान के बेहतर क्रियान्वयन बारे आमजन का सहयोग और सफाई से संबंधित अधिकारियों को वार्ड में स्वच्छता अभियान के प्रति गंभीरता से कार्य करने के लिए प्रेरित कर रही है।