Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :13 अगस्त। एसडीएम अपराजिता ने स्वयं उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में शिरकत की। उन्होंने स्वतन्त्रता दिवस की सभी तैयारियों बारे कोविड-19 के मद्देनजर संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोगों को शारीरिक दूरी, फेस मास्क, सनेटाइजर सहित संक्रमण के बचाव सहित सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार तमाम पहलुओं का ध्यान रखना सुनिश्चित होगा। उन्होंने स्वतन्त्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, मुख्य अतिथि का आगमन, मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण, मुख्य अतिथि के भाषण, मार्च पास्ट की स्लामी,विशिष्ट अतिथियो के बैठने की व्यवस्था,मंच संचालन,सम्मान एवं पुरस्कार वितरण व राष्ट्रीय गान सहित समारोह की फाइनल रिहर्सल की। उन्होंने स्वतन्त्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए पुलिस, शिक्षा, राजस्व, पीडब्लूडी बी एण्ड आर, एमसीएफ, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी, खण्ड विकास एवं पंचायत, बिजली विभाग के अलावा समारोह से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।
स्थानीय एसडीएम अपराजिता (आईएएस) ने गत दिवस ज्वाइन कर लिया है। एसडीएम श्रीमती बैलीना का तबादला हांसी एसडीएम के पद पर हो गया है।