Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 सितम्बर। एसडीएम अपराजिता आईएएस ने उपमंडल में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जमाबन्दियो का कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आन लाइन करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद निर्धारित समय पर उस जमीन की म्यूटेशन दर्ज करें, जिससे कि जमाबन्दी का आन लाइन किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि जमीन की रजिस्ट्री की निर्धारित समय पर म्यूटेशन दर्ज ना होने के कारण जमाबन्दी आन लाइन नहीं होती है। जिस कारण से लोगों को काफी परेशानी होती है । उन्होंने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद निर्धारित समय पर म्यूटेशन दर्ज करें ताकि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार निर्धारित समय पर रजिस्ट्री को पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।