Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :16 नवम्बर। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि उपमंडल में आगामी छठ पूजा के त्यौहार पर कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। एसडीएम अपराजिता ने यह बात आज दोपहर बाद अपने कार्यालय में पूर्वांचल सेवा समितियों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा के त्यौहार पर घाट के अन्दर व्रत करने वाली महिला के साथ परिवार का एक सदस्य पूजा में शामिल हो। जिन लोगों के पास अपने घर है, वे लोग अपने घरों की छतों पर ही छट पूजा का त्यौहार अपने परिजनों के साथ धूम धाम से मनाए।उन्होंने कहा कि छठ पूजा के त्यौहार पर भीड़ इकट्ठी नहीं होनी चाहिए। लोगों को छठ पूजा के त्यौहार पर प्रशासन व पुलिस द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियो को कहा कि त्यौहार पर डाला लेकर आए लोगों की ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना होने दे।
एसडीएम ने कहा कि लोगों को स्वयं और अपने परिजनों तथा मित्रों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम स्वयं करें। इसके लिए प्रशासन द्वारा आम जन को पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंह पर मास्क लगाने और हाथों को साबुन से धोने तथा सनेटाइजर करने तथा एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने सहित इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
एसडीएम ने छठ पूजा के त्यौहार पर आज छट मैया पार्क चावला कालोनी, अग्रसैन पार्क, सैक्टर-3, खाटू श्याम मन्दिर एमबीएम स्कूल सहित पूर्वांचल के लोगों की अन्य समितियो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक करके कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सुझाव सांझा किए और प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।