Faridabad NCR
बाल महोत्सव में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चन्द ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 अक्टूबर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, जिला शाखा फरीदाबाद द्वारा आज बाल भवन में बाल महोत्सव का आयोजन किया गया | बाल महोत्सव के तीसरे दिन आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम बड़खल डॉ. त्रिलोक चन्द ने शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्वागत जिला बाल कल्याण अधिकारी पिंकी, जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद अनिल मोरवाल, कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचंदा ( नोडल अधिकारी) व निर्णायक मंडल सदस्य गणों ने बुके भेंट कर व नन्हे मुन्ने बच्चों, प्रतिभागियों एवं अभिभावकों ने तालियों की गूँज के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी पिंकी ने मंचीय संबोधन में उपमंडल अधिकारी का स्वागत करते हुए परिषद द्वारा संचालित सभी गतिविधियों के साथ साथ बाल महोत्सव की भी जानकारी दी।
इसके बाद बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने कला नृत्य के हुनर से अपने अपने संगीत की धून पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया | मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुवे कहा की सरकार निरंतर बच्चों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है विशेष तौर पर बच्चों कि पढ़ाई को लेकर सराहनीय कार्य कर रही है | सरकार बच्चो कि कला को निखारने व् उन्हें मंच प्रदान कर उनमे आत्म विश्वाश बढाने के लिए बाल महोत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है आज देखा गया कि बच्चो ने बहुत महेनत कर रखी है और बडे ही उत्साह के साथ अपनी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है इन बच्चों को आगे बढाने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है | इसके लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी व उनकी पूरी टीम व् खासतौर पर बच्चों कि प्रतिभा का अवलोकन करने वाले निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों को भी बधाई दी |
इसके बाद मुख्य अतिथि की अनुमति उपरान्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया आज की प्रतियोगिताओं में प्रथम वर्ग में एकल नृत्य, समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस, द्वितीय वर्ग में बेस्ट ड्रामेबाज व् देश भक्ति समूह गान का आयोजन किया गया| बच्चों ने बहुत ही मनोहारी प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया | आज 28 स्कूलों के लगभग 416 बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया, आज की प्रतियोगिताओ में प्रधानाचार्य रूपकिशोर, मनोज शास्त्री, अंशुल प्रवक्ता, प्रवक्ता संदीप यादव, पूजा, मनीषा, संजय मिश्रा, सुनील नागर, बोबी गुप्ता, कमलेश, रेखा कादयान, विनोद कुमार, अमित गुप्ता, वीणा थालोर प्रहलाद निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। मंच का संचालन विक्रम विवेक व बांके बिहारी ने किया व अमित गुप्ता हास्य कलाकार ने बच्चों का मनोरंजन भी किया। इस अवसर पर ईश्वर भारद्वाज, अजय यादव व समस्त बाल भवन स्टाफ उपस्थित रहा।