Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना बल्लभगढ में वर्ष 2024 में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि किसी ने जे.सी. बोस विज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद की फर्जी वेबसाइट बना रखी है। जिसका गलत प्रयोग किया जा सकता। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए अनिल वासी गांव नगुरा जिला जींद, हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना की टीम को पता चला कि आरोप UK गया हुआ है, जिस पर टीम ने आरोपी का लूक आउट सर्कुलर जारी कराया। आरोप 21 जुलाई को UK से भारत वापिस लौटा तो साइबर थाना बल्लबगढ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसको दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि अनिल अपने साथी सुशील के साथ मिलकर फर्जी डिग्री बनाते थे, किसी को शक ना हो इसके लिए उन्होंने जे.सी. बोस विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की क्लोन वेबसाइट तैयार की थी ताकि जब फर्जी डिग्रीधारक अपनी डिग्री के नम्बर बारे वेबसाइट पर जाकर तस्दीक करते थे उनको फर्जी वेबसाइट से डेटा मिल जाये।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। सुशील को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।