Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : चौकी सेक्टर-11 में सुनीता निवासी सैक्टर-20 बी फरीदाबाद ने सूचना दी की उसका पति उसकी 10 माह की बच्ची को अपने साथ बिना बताये कही लेकर चला गया है। जिस सूचना पर कार्यवाई करते हुए चौकी प्रभारी ने ASI दर्शन व मुख्य सिपाही अंजु की पुलिस टीम बना कर तुरंत कार्यवाही के लिए आदेश दिए।
चौकी पुलिस ने बच्ची औऱ व्यक्ति के बारे कंट्रोल रुम को सूचना दि और पुलिस के व्हाट्सएपों ग्रुप में व्यक्ति के साथ बच्ची फोटो डाली गई।
संदीप के फोन को साइबर सेल में ट्रेस पर लगाकर पता किया जिस का पता आगरा का लगा जिस पर तुरंत कार्यवाई करते हुए पुलिस टीम आगरा के लिए रवाना हो गई जो व्यक्ति को बच्ची सहित आगरा से बरामद कर फरीदाबाद लाया गया। पुलिस टीम ने परिजनो को सूचना देकर बुलाया बाद कानूनी कार्यवाही बच्ची को परिजनो के हवाले किया।
संदीप की पत्नी ने बताया कि हमारा पति पत्नी का आपस में किसी बात को लेकर लडाई झगडा हो गया था।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के बारे सूचना मिलते ही पुलिस के शिकायत कुंजी में दर्ज कर तलाश जारी कर दी। जो बच्ची को बरामद कर परिजनो के हवाले कर लडाई झगडा न कर प्यार से रहने बारे हिदायात दी।
संदीप के परिजनो ने पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया