Connect with us

Faridabad NCR

स्कूल के बाहर लड़कियों को देखकर सीटी बजा रहे थे मनचले, महिला थाना एनआईटी और दुर्गा शक्ति की टीम ने पांच को किया काबू

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया व दुर्गा शक्ति की टीम ने स्कूल के बाहर छात्राओं को परेशान करने वाले 5 मनचलों को काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दुर्गा शक्ति तथा महिला थाना एनआईटी की टीम ने स्कूल के बाहर छात्राओं पर कमेंट बाजी करते तथा सीटी बजाकर लड़कियों को परेशान करने वाले 5 मनचलों को काबू किया है। सभी पांच मनचले 20-22 वर्ष के नवयुवक है जिसमें कोई स्कूल का छात्र है और कोई छोटा-मोटा काम करता है। दुर्गा शक्ति पीसीआर 5 की टीम स्कूल के बाहर सादी वर्दी में उपस्थित थी कि कुछ लड़के गेट के बाहर बिना वजह खड़े हुए थे। जब लड़कियां स्कूल से बाहर आने लगी तो मनचलों ने लड़कियों को देखकर उनपर कमेंट करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही इन लड़कों ने सिटी बजाकर छात्राओं का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जिससे छात्राएं काफी असहज महसूस कर रही थी। दुर्गा शक्ति की टीम लड़कों द्वारा की जा रही इस हरकत को देख रही थी जिन्होंने लड़कों को मौके से काबू कर लिया। मनचलों को महिला थाना लाया गया और उनके माता-पिता को थाने बुलाकर उनके लड़कों द्वारा की है इस नीच हरकत के बारे में उन्हें बताया। थाना प्रभारी ने लड़कों को समझाया कि उनकी वजह से लड़कियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनकी वजह से लड़कियों के माता-पिता उन्हें स्कूल भेजने से झिझकते हैं। लड़कों द्वारा की जाने वाली इस प्रकार की छिछोरी हरकतें लड़कियों को आहत करती हैं इसलिए ध्यान रहे कि आगे से इस प्रकार की हरकतें ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com