Connect with us

Faridabad NCR

गांव में भरे हुए पानी को देखकर बिफरे विधायक नयनपाल रावत, अधिकारियों को लगाई फटकार

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत आज एक्शन मोड में दिखाई दिए। उन्होंने भरी बरसात में क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को देखकर विधायक नयनपाल रावत नगर निगम के अधिकारियों पर जमकर बरसे और मौके पर ही नगर निगम के एक्सईएन ज्ञान प्रकाश वधवा और जेई को तुरंत समस्या के समाधान करने का आदेश भी दिये। विधायक को देख ग्रामीणों ने उन्हें अपनी बिजली-पानी से संबंधित समस्याएं भी बताई, जिन्हें सुनने के बाद विधायक ने एसडीओ व जेई बदरौला को ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि बरसात के मौसम में जहां जलभराव के कारण शहरी क्षेत्र में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों के लिए बरसाती पानी मुसीबत बना हुआ है। इसी को लेकर आज  विधायक नयनपाल रावत अचानक बरसात में ही पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव नवादा, सोतई व मच्छगर सहित कई गांवों में जा पहुंचे और मौके पर भरे हुए पानी को देखकर अधिकारियों पर बिफर गए। अधिकारियों को मौके पर ही फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि गांवों में रहने वाले लोगों को भी शहरों की तर्ज पर सुविधाएं मिले इसलिए अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वह लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण करें। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य पृथला क्षेत्र का समुचित विकास है और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए वह जी जान से जुटे हुए है और इस कार्य में अधिकारियों की लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक नयनपाल रावत ने स्वयं नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ गांवों का जायजा लिया और देखा कि गांवों में पानी भरा हुआ है और सफाई की व्यवस्था भी खराब है, जिस पर उन्होंने कहा कि जब से यह गांव नगर निगम एफएमडीए में शामिल हुए हैं तब से इनकी दशा अच्छी नहीं है इसलिए उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गांवों के मौजिज लोग व अधिकारीगण मौजूद थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com