Connect with us

Faridabad NCR

स्व. जेके जैन एथलेटिक चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम, अर्जुन पुरस्कार विजेता भीम सिंह ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 8 सितम्बर। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद स्कूल में स्व. जेके जैन एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में जिले के 12 स्कूलों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि जाट रेजिमेंट के सेवानिवृत्त मानद कैप्टन भीम सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता और 1966 में बैंकॉक एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रहे। चैंपियनशिप में स्कूल के प्रो.वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने सभी खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने अतिथियों, प्रतिभागी टीमों व कोचों का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के सातवीं कक्षा के बच्चों ने योग सहित अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भीम सिंह ने कहा कि कहा कि इस तरह की चैंपियनशिप बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, भाईचारा विकसित करने के साथ-साथ बच्चों की प्रतिभा को निखारती हैं। इस मौके पर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। चैंपियनशिप में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने समग्र ट्रॉफी जीती परंतु मेजबान होने के कारण यह ट्रॉफी सेंट एंथोनी स्कूल की टीम को दे दी गई और प्रथम रनर-अप ट्रॉफी मॉडर्न स्कूल, सेक्टर- 17, बेस्ट मार्च पास्ट ट्रॉफी सेक्टर 21 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल को मिली।
विजेताओं को पदक और योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। प्रो वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार खेलों में हिस्सा जरूर लेना चाहिए इससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com