Faridabad NCR
स्व. माता सुंदर कौर की पुण्यतिथि पर भाटिया सेवक समाज को भेंट किए पांच लाख रुपए
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : युग-युगांतर से प्रचलित वाणी सेवा परमो धर्म: को आत्मसात कर चरितार्थ करने की दिशा में हरियाणा के पूर्व रणजी क्रिकेटर एवं आलोचक संजय भाटिया ने अपनी स्व. माता श्रीमती सुंदर कौर भाटिया की दूसरी पुण्यतिथि पर भाटिया सेवक समाज द्वारा सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस चैरिटेबल हॉस्पिटल के निर्माण के यज्ञ में अपनी आहुति डालते हुए पांच लाख रुपए की राशि भाटिया सेवक समाज के प्रधान सरदार मोहन सिंह भाटिया व जनरल सेक्रेटरी बीडी भाटिया को सप्रेम भेंट की। इस मौके पर संजय भाटिया ने कहा कि उनकी माता और उनके गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी श्री सरकार तलवाड़ ने हमेशा उन्हेें इंसानियत, नैतिकता और दूसरों की मदद करने का पाठ पढ़ाया है, उसी नक्शे कदम पर चलते हुए उन्हें जो भी सेवा का मौका मिलेगा वह आगे भी इसी तरह जनकल्याण के कार्याे में अपना योगदान देते रहेंगे। आज माता स्व. सुंदर कौर की याद में सुबह गुरुद्वारा वजीरईस्थान 2 ई ब्लाक में गुरु कीर्तन के उपरांत प्रसाद व लंगर का आयोजन किया गया। उसके उपरांत भाटिया सेवक समाज के प्रधान सरदार मोहन सिंह भाटिया ने उनका अभिवादन करते हुए चैरिटेबल हॉस्पिटल के निर्माण के लिए फरीदाबाद के लोगों से अधिक से अधिक सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल आने वाले दिनों में फरीदाबाद के लोगों के लिए हर सुविधाओं से सुसज्जित होकर तैयार किया जाएगा। इस मौके पर गुरुदारा वजीरईस्थान के जनरल सेक्रेटरी रवि भाटिया, भाटिया सेवक समाज के उपप्रधान राधेश्याम भाटिया, सुधीर भाटिया, कंवल भाटिया, विन केबल के संजय कुमार भाटिया, प्रमोद भाटिया व समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।