Faridabad NCR
गुणवत्ता शिक्षा में आधुनिक रुझानों पर संगोष्ठी का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 अगस्त। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू), मीरपुर (रेवाड़ी) के संयुक्त तत्वावधान में गुणवत्ता शिक्षा में आधुनिक रुझान विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की देखरेख में आयोजित संगोष्ठी में दोनों विश्वविद्यालयों के 178 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
संगोष्ठी की शुरूआत आईजीयू के रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. रश्मि पुंडीर द्वारा कार्यक्रम परिचय से हुई। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय से गुणवत्ता आश्वासन मामलों के डीन प्रो. संदीप ग्रोवर तथा कंप्यूटर केंद्र एवं डिजिटल मामलों की निदेशक डॉ. नीलम दुहन मुख्य वक्ता रहे तथा उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्ता संस्कृति को बढ़ावा देने और गुणवत्ता शिक्षा में सूचना, संचार और प्रौद्योगिकी की भूमिका को लेकर चर्चा की। संगोष्ठी में इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार भी उपस्थित थे।
आईजीयू के भौतिकी विभाग से प्रो. विजय कुमार ने भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए अनिवार्य गुणवत्ता मानदंडों को सरल तरीके से समझाया। सत्र का समापन आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. हरिओम के संबोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने संगोष्ठी का सारांक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सुनील कुमार और डॉ. कर्ण सिंह ने किया।
इससे पहले डॉ. नोबेल तोमर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा डॉ. कर्ण सिंह एवं डॉ भावना उत्तम ने संगोष्ठी में विभिन्न सत्रों के वक्ताओं का परिचय दिया।