Connect with us

Faridabad NCR

वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी ने किया 15-18 वर्ग के कोरोना रोधी मेगा टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 03 जनवरी। आज फरीदाबाद के खेड़ी कलाँ स्थित सी एच सी स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा शहरी निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व फरीदाबाद के उप महापौर देवेन्द्र चौधरी ने नगर परिषद चेयरमैन विनोद चौधरी और डॉक्टर सनी के साथ 15-18 आयु वर्ग के कोरोना रोधी वैक्सीन शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन के साथ कोविड के बढ़ते  हुए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सिजन प्लांट, बेड और चिकित्सीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वैक्सीन के प्रथम दिन आज 15-18 आयु वर्ग के युवाओं में खासा जोश नजर आया। देवेन्द्र चौधरी ने इस अवसर पर उन सभी युवाओं से मुलाकात कर उनको टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और 15-18 वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर व्यक्ति को कोरोना रोधी टीके का सुरक्षा कवच दिया जा रहा है और अभी तक देश के लोगों को 146 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। आज से सम्पूर्ण देश में 15-18 साल तक के सभी बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान करने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में शुरू किया गया है ताकि युवा बच्चों को भी वैक्सीन की डोज लगाकर कोरोना से बचाया जा सके। देवेन्द्र चौधरी कहा कि कोरोना महामारी से बचने में कोरोना रोधी टीका ही एक मात्र उपाय है जो  जीवन की रक्षा कर सकता है। हर पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज समय पर लगवा लेनी चाहिए ताकि कोरोना महामारी की सम्भावित तीसरी लहर में जीवन की रक्षा की जा सके। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में प्रदेश में टीकाकरण अभियान बहुत तेज गति से चल रहा है और हरियाणा में लगभग 3.50 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के नेतृत्व में फरीदाबाद जिले में टीकाकरण अभियान बहुत कुशलता के साथ चलाया जा रहा है और फरीदाबाद के लगभग 31.50 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। देवेन्द्र चौधरी ने इस अवसर पर 15-18 आयु वर्ग के सभी युवा बच्चों और 18+ के लोगों से कोरोना रोधी टीके की डोज लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कोरोना की संभावित तीसरी लहर और ओमिक्रोन के खतरे से बचना है तो सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। वैक्सीन लगवाने के साथ मास्क जरुर पहने और 2 गज दुरी का पालन करें। प्रदेश सरकार और जिला प्रशाशन द्वारा फरीदाबाद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का पूर्ण इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा की पैनिक ना करें, कोरोना से सिर्फ सावधानी बरतें। भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता सांसद, विधायक, पार्षद और कार्यकर्त्ता व समाजसेवी संस्थाएं लोगों को जागरूक करने और लोगों को वेक्शिनेशन लगवाने का कार्य बहुत जोर शोर से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने परिवार को कोरोना से बचाने के लिए कोरोना का टीका जल्द से जल्द जरुर लगवाएं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com