Faridabad NCR
ऑक्सीजन सप्लाई के लिए अलग-अलग टीमें की नियुक्त : जिलाधीश जितेंद्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 सितंबर। जिलाधीश जितेंद्र यादव ने जिला में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए अलग-अलग अस्पतालों के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई है। इनके लिए एसडीएम परमजीत चहल,एसडीएम पंकज सेतिया और डीआरओ विजय यादव की की अध्यक्षता में 30 चिकित्सकों के साथ जिला में 10 टीमें बनाई गई है।
जिलाधीश जितेंद्र यादव ने बताया कि इन टीमों में डीआरओ विजय कुमार की अध्यक्षता में डॉक्टर दीपिका, डॉक्टर सनी व डॉ अपूर्व की टीम सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर-8 तथा पार्क हॉस्पिटल सेक्टर-10 में, एसडीएम परमजीत चहल की अध्यक्षता में डॉक्टर मनीष भाटी, डॉ जतिन व डॉ कुलदीप की की टीम मेट्रो हॉस्पिटल सेक्टर- 16 और क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर- 16 में, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया की अध्यक्षता में डॉ मीनाक्षी, डॉ किरण व डॉ नैना की टीम फॉर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में आक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था और निगरानी रखेंगी। इसी प्रकार एसडीएम परमजीत चहल सर्वोदय हॉस्पिटल के डाँ राजन, डॉ मीनाक्षी, डॉ गीता एशियन फील्ड हॉस्पिटल में, डॉक्टर प्रीक्षित, डॉ प्रियंका, डॉ पॉपली अल्फलाह हॉस्पिटल में आक्सीजन गैस की सप्लाई व्यवस्था और निगरानी रखेंगी। डीआरओ विजय कुमार की अध्यक्षता में डॉ प्रियंका, डॉ यतींद्र, डॉ पुनीत अर्श हॉस्पिटल व पवन हॉस्पिटल में आक्सीजन गैस की देखरेख करेंगे।
एसडीएम बड़खल की अध्यक्षता में डॉ नवीन यादव, डॉ अंशु,डॉ दक्ष की टीम एशियन हॉस्पिटल व एसएसबी हार्ट इंस्टीट्यूट, डॉ सुभानी, डॉ महेंद्र डॉक्टर मोहित संतोष हॉस्पिटल में, डॉ अर्चना, डॉ जगदीश, डॉ विपिन हुड्डा मेडिटेक हॉस्पिटल में और डॉ ज्योति, डॉ हेमंत, डॉ विकास सुप्रीम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई तथा निगरानी करेंगे।