Faridabad NCR
“शहादत – जीवन और उसके मूल्यों के लिए किया गया बलिदान” पर सत्र
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हमारे देश के इतने सारे नायकों के बलिदान ने ही उस स्वतंत्रता को संभव बनाया है जिसका हम आज आनंद उठा रहे हैं। चाहे वह 23 मार्च शहीदी दिवस हो, जो भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की मृत्यु की याद में मनाया जाता है, या 13 अप्रैल, जलियांवाला बाग हत्याकांड, जो कई निर्दोष लोगों की मौत की याद दिलाता है, ऐसी सभी वर्षगांठ हमें इन स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता, निस्वार्थता और देश प्रेम याद दिलाने का काम करती हैं।
हमारे देश के उन सभी वास्तविक नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए, जो देशभक्ति के प्रतीक रहे हैं, डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के ‘सरफरोश- द पैट्रियट्स क्लब’ ने प्रशिक्षण विभाग के सहयोग से 8 अप्रैल 2023 को “शहादत – जीवन और उसके मूल्यों के लिए किया गया बलिदान” विषय पर एक सत्र का आयोजन किया। । सत्र में बीबीए, बीबीई और बीबीए (II) के प्रथम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया।
इस दिन के वक्ता थे: श्री पंकज ग्रोवर और श्रीमती कृष्णा रावत। श्री पंकज ग्रोवर ने भगत सिंह की विचारधारा से छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से अपने जीवन में न्यूनतम दृष्टिकोण अपनाने को कहा और उन्हें ऐसा काम करके देश में समाजवादी क्रांति लाने के लिए प्रेरित किया जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखें। श्रीमती कृष्णा रावत ने अरावली बचाओ ट्रस्ट के बारे में बात की और छात्रों को इस तरह के आंदोलनों में शामिल होने और बदलाव लाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। सत्र अत्यधिक प्रेरक था। ऐसे सत्र छात्रों में जिम्मेदारी, दृढ़ता, कड़ी मेहनत और देशभक्ति के गुण पैदा करते हैं।
डॉ. सतीश आहूजा, प्रधान निदेशक और डॉ. रितु गांधी अरोड़ा, वाइस प्रिंसिपल, ने इस तरह के एक अद्भुत सत्र के आयोजन के लिए सरफरोश- द पैट्रियट्स क्लब और प्रशिक्षण विभाग के प्रयासों की सराहना की।